बाबूबरही
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के बेरिया मुसहरी संतोष सदाय की 38वर्षीय पत्नी जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उक्त मामले में मृतिका के पिता खजौली थाना क्षेत्र के मरार गाँव निवासी सिकेन्द्र सदाय ने अपने दामाद संतोष सदाय को शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नामजद किया था। उक्त हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आगे की कार्रवाई हेतु मंगलवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
