Share this
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खगड़िया पहुंचे. अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से उन्होंने यहां सीधा संवाद किया.
बुधवार की शाम हीं तेजस्वी यादव खगड़िया पहुंच गए थे।इसको लेकर हज़ारों कार्यकर्ता शाम से खगड़िया पहुंचने लगे थे।
खगड़िया अतिथि गृह में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि इस बार बिहार में किसी भी सूरत में अपनी सरकार बने इसको लेकर हमलोग गांव गांव जाकर 17 महीने की हमारी सरकार के द्वारा किये गए कार्यों से लोगों को अवगत कराएंगे।तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने में हमने 5 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है।अगर हमारी सरकार बनेगी तो रोजगार का तांता लगेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आपलोगों को तो पता है परबत्ता की सीट किस प्रकार हमसे बेईमानी कर ली गई।लेकिन इस बार खगड़िया की चारों सीट पर हमारा कब्जा होगा।तेजस्वी यादव ने कहा कि आपने देखा न किस प्रकार राहुल गांधी को रेलवे स्टेशन पर रोका गया।केंद्र सरकार शुद्ध रूप से गुंडा गर्दी कर रही है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार काटा जा रहा है के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा इसकी जानकारी हमको नहीं है।
आज के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम जो कोशी कॉलेज के परिसर में आयोजित है ।उस कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया है।साथ ही राजद के पंचायत स्तर से लेकर जिलास्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं के लिए पहचान पत्र जारी किया गया। बिना पहचान पत्र के कार्यक्रम में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया देखा गया।
कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महबूब अली केसर,अलौली के वर्तमान विधायक रामवृक्ष सदा,खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव ,सहित कई नेताओं की मौजूदगी कार्यक्रम में देखी गई।