Share this
बिहार(bihar) में बीपीएससी (BPSC) यानी बिहार लोक सेवा आयोग को योग्य उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद बीपीएससी ने इसकी जानकारी दी है। योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने (not getting eligible candidates) के कारण बीपीएससी को अपनी वैकेंसी को ही वापस (withdraw this vacancy) लेना पड़ गया है।
खुद बिहार लोक सेवा आयोग यह सूचना जारी की है।
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग राज्य में लगातार विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाल रही है। राज्य में बीपीएससी के जरिए अबतक लाखों शिक्षकों की बहाली हो चुकी है और अभी और भी शिक्षकों की बहाली होने वाली है। इसी बीच बीपीएससी ने पिछले दिनों एक बड़े पद के लिए बहाली निकाली थी लेकिन इस पद के लिए बीपीएससी को योग्य उम्मीदवार नहीं मिला।
बीपीएससी ने बिहार अग्निशमन सेवा के निदेशक सह राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के एक पद के लिए वैकेंसी निकाली थी लेकिन आयोग को इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिल सके। लिहाजा बीपीएससी को यह वैकेंसी ही वापस लेनी पड़ गई है। खुद बीपीएससी ने कहा है कि इस पद के लिए उसे योग्य उम्मीदवार नहीं मिले, ऐसे में वैकेंसी को ही वापस लिया जाता है।
बीपीएससी की तरफ से जारी सूचना में कहा गया कि, “गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार, पटना के अधीन बिहार अग्निशमन सेवान्तर्गत निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के 01 रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु आयोग द्वारा प्रकाशित वि.सं. 27/2024 के अंतर्गत विज्ञापन की शर्तों के आलोक में उम्मीदवार के सुयोग्य नहीं पाये जाने के कारण अधियाचना गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार, पटना को वापस की जाती है। परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना”।