
Share this
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार में उप मुख्यमंत्री श्री अजित अनंतराव पवार ने आज श्री जानकी प्राकट्य महोत्सव 2025 जो पुनौरा धाम, सीतामढ़ी बिहार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आने वाले थे परंतु पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम के वजह से आज नहीं आ सके। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है माता जानकी को नमन!

बिहार की संस्कृति की विशिष्ट पहचान ‘श्री जानकी प्राकट्य महोत्सव 2025’ में बिहारवासियों के आमंत्रण रूपी प्रेम व सद्भाव का कृतज्ञ हूँ।
गौरवशाली इतिहास की भूमि बिहार में आगमन व एनसीपी कार्यकर्ताओं से भेंट सदैव ही सुखद अनुभूति से परिपूर्ण होती है।
अपनी जिम्मेदारियों व जनसेवा के उत्तरदायित्व की व्यस्तता के कारण इस कार्यक्रम में सम्मिलित न हो पाने की विवशता से दुःख है।मेरी जल्द से जल्द बिहार आने का योजना है। मुझे विश्वास है श्रद्धाभाव से आयोजित यह कार्यक्रम अपने उद्देश्यों में सफल होगा। माता जानकी आप सभी कल्याण करें।
बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्यकांत कुमार सिंह और प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री रंजन प्रियदर्शी कहा कि श्री जानकी प्राकट्य महोत्सव 2025 के आयोजक श्री जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम मंदिर न्यास समिति के कार्यक्रम संरक्षक महंत श्री कौशल किशोर दास महाराज जी,पीठाधीश्वर, पुनौराधाम मंदिर सीतामढ़ी के द्वारा एनसीपी के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित करने के लिए आभार सहित धन्यवाद।