
Share this
पटना।7मई
आज जन संघर्ष मोर्चा एक बैठक सी पी आई के कार्यलय काजीपुर में सी पी आई के जिला सचिव विश्वजीत कुमार जी के अध्यक्षता में हुआ, बैठक में बांकीपुर बस स्टैंड को सरकार द्वारा हटाए जाने के विरोध में 8 माई के होने वाले धरना की तैयारी पर चर्चा हुआ।
बैठक में अपने अध्यक्षीय संबोधन में विश्वजीत जी ने कहा कि परिवहन विभाग के भूमि को कॉर्पोरेट के हाथों से कौड़ियों के भाव बेचकर सरकार गरीबों की सुविधा से वंचित करना चाह रही है।
बैठक में एक स्वर से सभी ने बांकीपुर बस स्टैंड को सरकार द्वारा हटाकर फाइव स्टार होटल या मौल बनाए जाने के निर्णय का विरोध किया है और सभी साथियों ने सर्व सहमिति से निर्णय लिया कि कल होने वाले धरना-प्रदर्शन में छात्र नौजवानों , समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिको अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है इसकी जानकारी जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रेस को दी और कहा कि कल के धरना के कार्यक्रम के बाद जन संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल पटना के जिला अधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सोपा जाएगा। बैठक में सी पी आई के देवरत्न, सत्येंद्र सिंह ,अनिल रजक ,उदयन राय ,पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद सी पी आई एम के सजय चटर्जी, रूपेश मेहता,सकुर रहमान
राजकुमार मेहता, सन्त जी इत्यादि प्रमुख उपस्थित थे ।