Share this

रामगढ़ताल क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोरी सात जुलाई को घर से छोला-भटूरा खाने निकली और लापता हो गई। पुलिस ने 10 जुलाई को केस दर्ज कर जांच शुरू की तो मुंबई में किशोरी की लोकेशन मिली। आरोप है कि इंस्टाग्राम के जरिये बातचीत के बाद पुलिस ने पिता को मुंबई में एक पता देकर भेज दिया।पिता का आरोप है कि दरोगा ने कहा कि तुम ट्रेन से पहुंचकर खोजो, हम हवाई जहाज से आएंगे। पिता एक रिश्तेदार के साथ मुंबई में चार दिन भटकता रहा, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। जानकारी के अनुसार, बांसगांव का मूल निवासी एक परिवार रामगढ़ताल क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहता है। दंपती चाय और समोसा की दुकान चलाते हैं।
उनके चार बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और तीन बेटियां हैं। एक बेटी की शादी कर चुके हैं। सबसे छोटी बेटी पास में ही एक स्कूल में कक्षा छह में पढ़ती है। मां ने बताया कि सात जुलाई की दोपहर करीब तीन बजे उनकी 13 वर्षीय बेटी घर के पास ही छोला-भटूरा खाने गई थी। इसके बाद वापस नहीं आई। देर तक नहीं आने पर उसकी तलाश की। कई खोजते रहे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। परेशान पिता ने बेटी संग अनहोनी की आशंका जताई है।