Share this
एहसास कलाकृति रंगमंडल के द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से पटना के कालिदास रंगालय में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की कहानी सवा सेर गेहूं का नाट्य मंचन रंगकर्मी कुमार मानव के निर्देशन में किया गया। इस का नाट्य रूपांतरण ब्रम्हानन्द पांडे ने किया।कार्यक्रम का उद्घाटन श्री सत्यनारायण प्रसाद (सेवानिवृत्त सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी) पटना के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अन्नपूर्णा कुमारी (अधिवक्ता एवं समाजसेवी) एवं विशिष्ट अतिथि सहित वरिष्ठ रंगकर्मी भी उपस्थित थे प्रस्तुत नाटक सवा सेर गेहूं के माध्यम से समाज में एक जोक की तरह रक्त चूस रही सामाजिक व्यवस्था और शोषित वंचित किसान की दयनीय स्थिति को दर्शाया गया है।
सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा शंकर की भूमिका में भुवनेश्वर कुमार ने अमिट छाप छोड़ी। वहीं विप्र की भूमिका में सरविंद कुमार ने उम्दा अभिनय का परिचय दिया। शंकर की पत्नी की भूमिका में विभा सिन्हा ने दमदार अभिनय किया कुल मिलाकर सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से नाटक को जीवंत कर दिया। नाटक में भाग लेने वाले अन्य कलाकार थे। विजय कुमार चौधरी, राजू कुमार, संतोष कुमार,पृथ्वीराज पासवान एवं हिमांशु कुमार बलराम। कुमार की मंच परिकल्पना काबिले तारीफ थी।प्रकाश परिकल्पना ब्रह्मानंद पांडे, संगीत संयोजन मानसी कुमारी रूप सज्जा माया कुमारी, वस्त्र विन्यास राधा कुमारी ने किया।