Share this
गया जिला के वजीरगंज प्रखंड का महुएत पंचायत के शंकर बिगहा गांव में आधी रात के दो घरों से तीन लाख रुपए का जेवर, एक लैप टॉप तथा पाँच सौ रुपया नकद अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया। महूएत निवासी समाजसेवी पिंटू कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शंकर विगहा निवासी जितेंद्र सिंह एवं रंजीत सिंह दोनों चचेरे भाई है, जिनके घर अज्ञात चोरों के द्वारा मौजूद पीड़ित परिवार सोते रहे और चोरों ने घर के अंदर घुसकर जेवर व अन्य सामान चोरी कर ले भागे।
दिव्यांग जितेंद्र कुमार ने बताया कि मैं घर पर अकेला था, मेरी पत्नी रिंकू देवी अपनी बेटी के प्रसव ऑपरेशन होने के कारण विगत 15 दिनों से चाकंद बाजार के एक हॉस्पिटल में रहकर देखरेख करने गई थी। हर दिन की तरह घर में मौजूद थे मै खाना खाकर सोए थे, जब सुबह उठे, तो घर के अंदर कई सामान इधर-उधर फेंका मिला। जब छानबीन की तो चोरी होने का एहसास हुआ। जितेंद्र की पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि मेरे घर से मेरा एवं मेरी बेटी का करीब तीन लाख का जेवर एवं एक लैपटॉप चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है। जबकि रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मेरे घर में मैं और मेरी पत्नी के अलावा मेरी बेटी एवं मां भी घर में थी। तबीयत खराब होने के कारण दवा खा कर हम सोए थे। अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी वजीरगंज थाना को दी गई है। वजीरगंज थाना अध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद यादव ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुदूर देहाती क्षेत्र होने के कारण कुछ आस पास के ही अपराधियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है। छानबीन की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को सलाखों के अंदर किया जाएगा।
दूसरी ओर समाजसेवी डॉक्टर राजनंदन पंडित ने इस घटना के बाद संवेदना व्यक्त किया है और कहा है ऐसे घटना मेरे क्षेत्र में होना एक दुर्भाग्यपूर्ण है ।