Share this
गंज में स्थित क्षेत्र बैरियर के समीप हुई घटना असंतुलित हो गई थी बस। बस पर सवार यात्रियों पर बस पलट गई तीन लोग हो गए जख्मी। बस पलटने के कारण बाय और से गुजर रही एक बाइक चपेट में आ गए। और बाइक सवार भी जख्मी हो गए। आज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है बस का चालक घायल हो गया,जिसकी हालत गंभीर । गाड़ी मिलने के बाद थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने वाहनों को सड़क से हटाकर परिचालन सामान्य कराया। उन्होंने बताया कि घायल बस चालक विद्युत पूरी निवासी 40 वर्षीय बायेजू कुमार हे। वाराणसी आमना निवासी विवेक कुमार सिंह बंगाल स्थित बदनाम के गाजीपुर करवाया निवासी आजम खान यहां के मैच फुल खान भी जख्मी हुए