Share this
बंगाल के कोलकाता स्थित सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड में चल रहे 45 में अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में पटवारी करने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेत्री रूपा दत्ता को गिरफ्तार किया गया। रूपा दत्ता के पास शेर कई मनी बैक बरामद हुए जिसमें कुल ₹75000 मिले हैं, पुलिस को उसके पास से एक डायरी भी मिली जिसमें बरामद हुई साड़ रकम का हिसाब लिखा हुआ है। विधान नगर अदालत में पेश करने पर अभिनेत्री को 1 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रूपा कई हिंदी व बंगला धारावाहिकों में काम कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम पुस्तक मेले में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्होंने कूड़ेदान में मनी बैग देखा। संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की गई तो वह गोल मटोल जवाब देने लगी।