Share this
संवाददाता जितेंद्र मिश्रा कि रिपोर्ट: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद जी के निर्देश पे आज पटना साहिब विधानसभा अंतर्गत मालसलामी मे राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान चलाया गया । जिसमें काफ़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया और सदस्यता अभियान में हिस्सा लेते हुए सदस्यता हासिल की। अभियान सफलतापूर्ण तरीके से हुई जिसमे बोचहा के विधायक श्री अमर पासवान , श्री रणविजय साहू ( विधायक,मोरवा) चंदन नारायण यादव ( पटना जिला उपाध्यक्ष) श्री विनोद यादव ( प्रदेश महासचिव ), श्याम प्रसाद यादव , कौशल किशोर कृष्णा ( वार्ड अध्यक्ष 69), सोनू एवम अन्य पधाधिकारी मौजूद रहे । मौके पे हजारों संख्या में लोगो ने राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा में आस्था रखते हुए,राजद की सदस्यता लिया । सभी ने एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए पार्टी की विचारधारा को लोगों तक और आगे बढ़ाने का संकल्प किया। मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने कहा कि सभी लोग जो सदस्यता अभियान में हिस्सा ले रहें हैं सभी लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समाज सेवा करने वाले लोग हैं और पार्टी से जुड़ने के बाद लोगों की जोर सौर से सेवा की जायेगी और पार्टी का भी पूर्णतः सहयोग भी मिलेगा। बहरहाल काफी सकारात्मक उत्साह और संदेश के साथ अभियान चलाया गया।