
Share this
संवाददाता जितेंद्र की रिपोर्ट
श्री विशाल शिवधारी कावड़ संघ द्वारा पटना सिटी मारूफगंज से नंद गोला, गौड़ीदास की भट्टी पर होते हुए मालसलामी, अशोक राजपथ होते हुए, गौरी शंकर मंदिर गायघाट पहुंची, श्री विशाल शिवधारी कांवर संघ के आयोजकों ने बताया गौरी शंकर मंदिर गायघाट में 54 फिट के कावंर की पूजा अर्चना कर सुल्तानगंज के लिए रवाना होगी और सुल्तानगंज में कावर में जल भरकर बैद्यनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर बाबा को जल चढ़ाएंगे। जिसमें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष बोल बम के जयघोष लगाते हुए 54 फीट के कावर के साथ रवाना आज होंगे।
