पटना/प्रसिद्ध यादव। ढलती उम्र में देश के धन संपदा लेकर भागने वाले को ब्रह्मांड सुंदरी के गाल में गाल सटाने का अवसर मिला हुआ है। देशवासी महंगाई से जूझ रहे हैं, नित्य नया टैक्स दे रहे हैं।
ललित मोदी ब्रह्मांड सुंदरी को आलिंगन करते हुए “माल महाराज के मिर्जा खेले होली ” कहावत को चरितार्थ कर रहा है।
ये भगोड़े सब देश के अरबों खरबों लेकर भाग गए, लेकिन इसकी जिम्मेवारी किसी ने नहीं लीकी आखिर किसकी चूक से ये भाग गए?
देश के लोग मेहनत कर उत्पादन कर रहे हैं, टैक्स भर रहे हैं, हर सितम सह रहे हैं और मजा मार रहा है भगोड़े। सावन दोनो के तन मन में आग लगाई है।बूढ़े ललित मोदी कम से कम इतना तो बता दें कि कैसे ब्रह्मांड सुंदरी को अपने आगोश में लिए हुए हैं?इसका राज तो बता दें। क्या सचमुच यही रामराज है?
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061