Share this
सुभम तिवारी की रिर्पोट।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को मेगा रोड शो किया। बीजेपी संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने आए नड्डा ने पटना एयरपोर्ट से रोड शो के जरिए गांधी मैदान स्थित जेपी गोलबंर पहुंचे।
पटना एयरपोर्ट पर उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद हजारों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर जेपी नड्डा के काफिले के साथ चलने लगे। इस दौरान भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगने लगे।
पटना एयरपोर्ट से निकलने के बाद जेपी नड्डा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रथ में सवार होकर वे जेपी गोलंबर के लिए निकल पड़े। नड्डा के स्वागत के लिए कई जगहों पर स्टेड और स्वागत द्वार लगाए गए।बेली रोड पर बख्तियारपुर के पूर्व विधायक रणविजय सिंह सहित फतुहा प्रत्याशी ई सत्येंद्र सिंह,सोनपुर के पूर्व विधायक विनय सिंह,अनामिका पासवान सहित अन्य नेताओं ने अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जेपी नड्डा का स्वागत किया।
मौके पर लोगों की ओर से पुष्पवर्षा की गई। रोड शो में जेपी नड्डा के साथ प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय,सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, उप मुख्यमंत्री तारकीशोर प्रसाद व रेणु देवी, मंत्री नितिन नवीन समेत बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे।
।
बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं में जोश
बीजेपी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को बिहार में शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। बीजेपी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए रोड शो का आयोजन किया। जानकारों के मुताबिक बिहार में एक दशक में पहली बार बीजेपी का इतना भव्य आयोजन हो रहा है। ऐसे में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।