रिपोर्ट – गौरव कुमार फतुहा।पार्षद रंभा देवी के घर पर शनिवार की आधी रात हुई लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेवरात और नगदी बरामद कर लेने का दावा किया है। इस संदर्भ में ग्रामीण एसपी विनीत ने बताया कि रविवार की शाम नयका रोड के पास विशेष वाहन चेकिंग में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। इन लोगों की निशानदेही पर चार अन्य लोगों को भी पकड़ा गया। इन सभी के पास से पार्षद के यहां से लूटे गए जेवरात, नकदी आदि बरामद किए गए। ग्रामीण एसपी ने बताया कि अनुसंधान प्रभावित ना हो इस कारण पकड़े गए अपराधियों, बरामद सामानों और नकदी की विस्तृत जानकारी नहीं दी जा रही है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061