
Share this
रिपोर्ट – गौरव कुमार
फतुहा।पार्षद रंभा देवी के घर पर शनिवार की आधी रात हुई लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेवरात और नगदी बरामद कर लेने का दावा किया है। इस संदर्भ में ग्रामीण एसपी विनीत ने बताया कि रविवार की शाम नयका रोड के पास विशेष वाहन चेकिंग में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। इन लोगों की निशानदेही पर चार अन्य लोगों को भी पकड़ा गया। इन सभी के पास से पार्षद के यहां से लूटे गए जेवरात, नकदी आदि बरामद किए गए। ग्रामीण एसपी ने बताया कि अनुसंधान प्रभावित ना हो इस कारण पकड़े गए अपराधियों, बरामद सामानों और नकदी की विस्तृत जानकारी नहीं दी जा रही है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।