बखितयारपुर विधानसभा क्षेत्र के हरदासबिघा पंचायत के धनराज टोला में ट्रांसफार्मर जल गया हैSDO साहब से बात किये इस तरह के समस्या बताये उन्होंने मेरे बातों को बहुत ही गंभीरता पूर्वक से लिये और बोले कि संतोष यादव जी हमने अभी ही ,JEE को आदेश दिया

Share this

अविनाश कुमार चीफ ब्यूरो पटना

खुशरूपुर प्रखंड के धनराज टोला गांव में भीषण गर्मी से परेशान ग्रामीण धनराज टोला के संतोष यादव जिला महामंत्री को फोन कर जानकारी दिया |
सुचना मिलता ही संतोष यादव ने विजली आपूर्ति पदाधिकारी एसडीओ साहब को फोन कर इस मामला से अवगत कराया उन्होंने संतोष यादव को अस्वाशन दिया|
की बहुत ही जल्द वहा के ट्रांसफर्मर को बदल दिया जायेगा और जेई साहब को आदेश दिए और सुबह में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया उसी गांव के दीपक कुमार के द्वारा संतोष यादव भाजपा जिला महामंत्री को फोन कर के जानकारी दिया गया था की करीव बिस दिनों से हमारे गांव का ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है ग्रामीण जनता से चंदा भी किया गया है लेकिन नहीं लगा संतोष यादव ने उस पैसा को ग्रामीण मंदिर में जमा करवा दिया और एसडीओ साहब से कह कर १२ घंटे के अंदर में ट्रांसफार्मर लगाया ग्रामीण जनता ने संतोष यादव को ध्यन्यबाद दिया और ग्रामीणों ने मांग किया की बख़ितयारपुर विधानसभा में ऐसे विधायक की जरूरत है जो धरातल पर आकर काम करे हमलोग चाहते है की इन्हे विधायक बनने का मौका दिया जाय

Related Posts

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *