Share this
पटना /प्रसिद्ध यादव।
गरीबी के दलदल में फंसे पूरा कुंदन कुमार उर्फ राम के परिवार न जमीन न ढंग से रहने का घर।पिता अरविंद राम टाइल्स मार्बल के काम कर परिवार को चलाते ।2019 में कुंदन भुसावल रेलवे में ग्रुप डी की नॉकरी जॉइन किये ताकि घर की माली हालत सुधरे। कुंदन के मन में अधिकारी बनने का सपना था पीटी की तैयारी के लिए रेलवे से दो महीने की छुट्टी लेने पर बिना वेतन के हो गए। पीटी के रिजल्ट के पहले पिता जी गंभीर बीमारी के कारण गुजर गए, पीटी में उतीर्ण हुए,मेंस दिये और अन्तोगत्वा बीपीएससी में सफल हुए राजस्व अधिकारी के रूप में चयन हुआ।इनका बीपीएससी के मुख्य बिषय इतिहास था।ये सदिसोपुर उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास किये और कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना से स्नातक। डियूटी के दौरान 5 -6 घंटे पढ़ने का समय मिल पाता था।मेरे पूछने पर इन्होंने बताया कि पहले खुद पर भरोसा हो कि मुझे ये करना है और मैं यह करूंगा,सफलता निश्चित मिलेगी।
हार्दिक शुभकामनाएं।