Share this
पटना /प्रसिद्ध यादव।
महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान है. /तेजस्वी यादव। राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले महागठबंधन ने पूरे बिहार में प्रतिरोध मार्च निकाला. इस दौरान बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव रथ लेकर अपने आवास से निकले. तेजस्वी के रथ को उनकी मां राबड़ी देवी ने हरी झंडी दिखाई. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान है. जिस प्रकार से इन लोगों ने संवैधानिक संस्थाओं को खिलौना बना रखा है, इससे सभी परेशान हैं. तमाम ऐसे मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच आए हैं, लोगों का समर्थन मिल रहा है.
रथ सगुना से आयकर गोलम्बर पटना होते जेपी प्रतिमा गांधी मैदान तक गई।रथ पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, श्याम रजक,रीतलाल राय, भाई वीरेंद्र, गोपाल रविदास,महबूब अली सहित महागठबंधन के दर्जनों नेता कार्यकर्ताओं को हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे,हौसला बढ़ाते रहे। पटना की सड़कें,चौक चौड़ाहे, जन सैलाब से भरा हुआ था।
दरअसल बिहार में महागठबंधन के घटक दलों आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम ने पूरे प्रदेश में प्रतिरोध मार्च की घोषणा की थी. वहीं लंबे समय बाद महागठबंधन के किसी कार्यक्रम में कांग्रेस भी शामिल होगी. आज महागठबंधन की ओर से सभी जिला मुख्यालयों में प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है. इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़-सुखा, खाद की कमी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार का महागठबंधन विरोध कर रहा है.इससे पहले तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों को गुलाम बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक विरोधियों को डराने-धमकाने का काम सौंपा गया है.
तेजस्वी यादव ने मौजूदा केंद्र सरकार पर अटल-आडवाणी युग की शिष्टाचार वाली विशेषता को समाप्त करने का भी आरोप लगाते हुए केंद्र की नीतियों के विरोध में विरोध मार्च की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि विपक्षी महागठबंधन के सभी घटक दल सात अगस्त को विरोध मार्च में भाग लेंगे जो बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर निकाला जाएगा. तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि केंद्र की सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और अपने किसी भी वादे को पूरा करने में विफल रही है. आम जनता भुगत रही है, हम उनकी आवाज बनना चाहते हैं.आज सचमुच विपक्ष जनता की आवाज बनी हुई थी।