Share this
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद रेनू देवी और कल्याण मंत्री जमाल खान ने संयुक्त रुप से किया। प्रदेश के सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मौके पर बुनकर प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आने वाले समय में उद्योग मंत्रालय बुनकरों के लिए कई योजना को शुरू करने जा रही है।
बुनकरों के लिए शुरू किए जाने वाली योजना बुनकर समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बिहार के बुनकर इस योजना का लाभ लेकर स्थानीय उत्पाद बनाकर आम लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने का अवसर देंगे। इससे लोकल फॉर वोकल की सोच को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में हैंडलूम के नए लोगो का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में मौजूद बुनकर समाज के 5 गरीब बुनकरों को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹10000 का चेक भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित सदस्य के रूप में भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भास्कर लाल पटवा, प्रवक्ता सिया शरण आर्य और आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी गौरव गुप्ता भी शामिल थे।