श्रावणी महोत्सव की महिमा अपरम्पार :राजीव रंजन

Share this

पटना, 07अगस्त ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ़्रेन्स महिला संभाग की ओर से आयोजित श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन करते हुए ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि श्रावणी महोत्सव की महिमा अपरम्पार है।इसका पौराणिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि भगवान शिव को भी सावन माह अत्यंत प्रिय है।इसी माह वह धरती पर अवतरित होकर अपनी ससुराल गए थे ,जहां उनका स्वागत अर्ध्य एवं जलाभिषेक से हुआ था।मान्यता है कि इस माह वह अपनी ससुराल आते है।

भूलोकवासियों के लिए शिवकृपा पाने का उत्तम समय होता है।प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने कहा कि मरकंडु ऋषि के पुत्र मार्कण्डेय ने लम्बी आयु के लिए सावन माह में घोर तप कर शिव की कृपा प्राप्त की थी,जिससे मिली मंत्र शक्तियों के सामने यमराज भी नतमस्तक हो गए थे।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दीपक अभिषेक ने हरे वस्त्रों में सजी महिलाओं को श्रावणी महोत्सव की शुभकामनाएँ दीं।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय सिन्हा ने श्रावणी महोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर लोकगीतों पर महिलाओं ने अनेक पारम्परिक नृत्यों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं।डॉक्टर नम्रता आनंद,श्रीमती नंदा कुमारी,वंदना सिन्हा,रश्मि सिन्हा,शिवानी गौड़,रिधिमा श्रीवास्तव,निशा पराशर,निलेश रंजन,धनंजय प्रसाद,भवानी,आराधना रंजन,संगीता ,रीना,शोभा,तूलिका श्रीवास्तव,आभा,सागरिका ,रचना सिन्हा,आरती ,मोना,निहारिका,रुचि,हैपी श्रीवास्तव,नूतन सिन्हा,दीपिका ,अनिल दास ,घनश्याम श्रीवास्तव,आदि ने अपने नृत्यों से लोगों को भाव बिभोर कर दिया।

वहीं अपने खूबसूरत गायन से सम्मोहित करने का कार्य शालिनी,अंजनी सिन्हा,स्मिता सिन्हा,संजूश्री,ख़ुशबू,ज्योति दास,ओम् शांति ,चेपोफ के अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव,राजेश कुमार डब्लू,अनुराग समरूप ,बलिराम जी,पंकज,राजेश सिन्हा संजू,घनश्याम श्रीवास्तव,अतुल श्रीवास्तव,नवीन श्रीवास्तव,संदीप स्नेह,शैलेश कुमार,के नाम उल्लेखनीय हैं।समारोह की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष रश्मि सिन्हा ,स्वागत भाषण प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती नंदा कुमारी एवं संचालन डॉक्टर शिवानी गौड़ एवं अदिति सिन्हा ने किया।

Shankhnaad Times

शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *