Share this
गुजरात सरकार द्वारा विलकिस बानों के बलात्कारियों को रिहा करना दुर्भाग्यपूर्ण – राणा।
बिलकिस बानों के बलात्कारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुजरात सरकार द्वारा सभी आरोपियों को रिहा करने के खिलाफ बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयोजक श्री राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में पटना के आयकर गोलम्बर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए श्री राणा ने बताया कि साल 2002 में गुजरात दंगों के दौरान पाँच माह की गर्भवती बिलकिस बानों से सामुहिक बलात्कार किया गया था एवं बिलकिस के साढ़े तीन साल की बेटी सलेहा समेत उनके परिवार के सात सदस्यों की निर्मम हत्या करने वाले सभी आरोपियों को गुजरात सरकार के द्वारा 15 अगस्त 2022 को रिहा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों में अक्सर यह कहा जाना कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ , सबका साथ सबका विकास सिर्फ कोरा बकबास के अलावा कुछ भी नहीं है।
श्री राणा ने आगे बताया कि बिलकिस बानों के बलात्कारियों के रिहाई के बाद जिस प्रकार भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उसे महिमामंडन किया गया वह भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है कि देश की बेटियों के प्रति उनकी सोच कितनी गन्दी है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बलात्कारियों को रिहा करने वाली घटना भारत के इतिहास में काला धब्बा लगा दिया है जिसके कारण अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश की प्रतिष्ठा धुमिल हुई है। श्री ने आगे कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मानना है कि हत्यारे एवं बलात्कारी को किसी भी कीमत पर रिहाई नहीं होनी चाहिए थी चाहे वह जो कोई भी था।
पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं – प्रेमानंद राय, सुनील सिंह,सुभाष चंद्रा,धुपेन्द्र सिंह, वरुण कुमार,सतीश झा,डॉ एम भारती,मनीष मौर्या , राणा संतोष कमल , रंजीत यादव , रामजनम प्रसाद यादव , शेख अनीस, संजय सिंह अधिवक्ता,कामता यादव,प्रियंका सिंह , बबलू सिंह ,विश्वजीत कुमार अधिवक्ता,सुभाष यादव, मनोज कुमार, पायल कुमारी,चंद्रमोहन यादव,निकेश पासवान,मंजू दास,करन पासवान,सुनील कुमार,जितेन्द्र कुमार पासवान,शंभु कुमार,मोहम्मद महताब,अभिषेक राज,सूरज कुमार सोनी,लक्ष्मीकांत दिलीप श्रीवास्तवआदि।