Share this
समस्तीपुर में एक के बाद एक हो रहे अपराधिक वारदातों के बाद अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. मंगलवार को शहर के दो अलग-अलग जगहों पर हुई भीषण डकैती की वारदात से जहां लोगों में दहशत का माहौल है
वहीं पुलिस की कार्यशैली को लेकर व्यवसायियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.
कल ज्वैलरी दुकान में हुई एक करोड़ की भीषण डकैती की घटना से नाराज व्यवसायियों ने दरभंगा-पटना मुख्य मार्ग को पटेल मैदान गोलंबर के पास जाम कर दिया.
इस दौरान आक्रोशित व्यवसायियों ने एडीजी के काफिले को भी घेर लिया पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
.हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एडीजी के काफिले को डाइवर्ट कर दूसरे रास्ते से निकाल एसपी आवास तक पहुंचाया व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए ।
भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. बता दें कि इनदिनों बेलगाम अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस जांच कार्रवाई की बात कह कर खाना पूर्ति करने में जुटी है. आए दिन हो रही घटनाओं से लोगों में गुस्सा फूटने लगा है.
जिस कारण नाराज व्यवसायियों ने सड़क पर उतर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम के कारण दरभंगा पटना मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया
.करीब ढाई घंटे बाद जिला के पुलिस कप्तान हृदय कांत मौके पर पहुंचे आक्रोशित व्यवसायियों के साथ बातचीत की उन्हें जल्द खुलासे का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया. इधर व्यवसायियों ने भी पुलिस को 2 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि अगर पुलिस लूट के सामानों के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं करती है,
तो वो बाजार बंद कर आगे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061