बिहार सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, साल के अंतिम दिन भी CM नीतीश- कुमार और तेजस्वी यादव ने बांटा नियुक्ति पत्र

Share this

बिहार सरकार ने युवाओं ने न्यू ईयर गिफ्ट दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम ने आज साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को 530 लोगों को एक बार फिर से नियुक्ति पत्र दिया है।

जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के व्याख्याता, विश्वविद्यालयों एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के सहायक अध्यापक शामिल हैं।

कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग और विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

साल के अंतिम दिन आज 530 प्रधानाध्यापकों और सहायक प्राध्यापक को नियुक्ति पत्र दिया गया है।

इसमें प्लस-टू स्कूलों के 350 प्रधानाध्यापकों के अलावा 35 सहायक प्रोफेसर और विज्ञान और प्रावैधिकी विभाग के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए चयनित 145 सहायक प्रोफेसर शामिल हैं।

राजधानी पटना के ज्ञान भवन में इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री सुमित कुमार सिंह, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सहित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे.दरअसल बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है,।

उसके बाद से ही लगातार नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।वहीं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन सरकार की तरफ से किया जा रहा है।

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, गृह विभाग सहित कई विभागों में नियुक्ति पत्र वितरण किए गए हैं।

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में 10459 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया था।

इनमें 8246 सिपाही और 2213 अवर निरीक्षक शामिल थे।

बता दें कि महागठबंधन सरकार में नौकरी-रोजगार पर खासा जोर दिया जा रहा है।

महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही लगातार नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।

वहीं बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 20 दिसंबर को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई।

जिसमें नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 75,544 पुलिसकर्मियों को बहाल करने का निर्णय लिया था।

इसमें पहले चरण में 48,447 और दूसरे चरण में 19,288 पद भरे जाएंगे।

सरकार अपने रोजगार के वादे पर लगातार आगे बढ़ रही है?

Related Posts

जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *