रमजान को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन

Share this

फतुहा थाना परिसर में रमजान को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गुंजन सिंह की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई जिसमें डीएसपी शियाराम यादव, राजस्व पदाधिकारी पल्लवी मिस्रा, नगर प्रबंधक साकेत कुमार सिन्हा, थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, नदी थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह, दनियावां थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार,शाहजहांपुर थाना अध्यक्ष अरूण कुमार के साथ साथ जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी ने अपनी अपनी बात बताई जिसको लेकर बात बअनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि किसी तरह की अपवाह को कैसे रोका जाए इसको लेकर एवं सामाजिक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाए किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे कि भाईचारे के साथ रमजान मनाया जा सकें उन्होंने दरगाह के इलाकों का निरीक्षण भी किया, उन्होंने कहा कि प्रशासन पुरी तरह तैयार रहेगी समाजसेवी एवं आम लोगों को भी आगे आने की जरूरत है इस बैठक में राशन में गड़बड़ी का मामला उठाया गया जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच अपने स्तर से करने को कहा है बैठक में मोहम्मद सरफराज,जिला पार्षद बब्लू यादव, पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, पप्पू चंद्रवंशी,दिपक कुमार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बबन यादव,राजद प्रवक्ता मृत्युंजय कुमार,लोपका जिला अध्यक्ष रंजीत यादव,राजन पासवान, एवं कच्ची दरगाह के सदस्य सचिव, एवं रायपुरा दरगाह के मौलाना एवं सदस्य के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे

Sudhansu Kumar

सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *