Share this
जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हर किसी को मास्क पहनने के लिए कहा है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने कोर्ट आने वाले सभी वकीलों, वादियों और स्टाफ के सदस्यों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अब कोर्ट के भीतर जो भी आएगा उसे मास्क पहनना जरूरी होगा।
इसके साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने अपने सभी स्टाफ, वकीलों और वादियों से कहा है कि वह परिसर के भीतर एक जगह इकट्ठा ना हो।
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल रवींद्र डुडेजा ने पत्र जारी करके इस बात की जानकारी दी है।
रवींद्र डुडेजा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोर्ट परिसर में सभी को फेस मास्क पहनने का निर्देश जारी किया जाता है।
संभव हो तो सामान्य क्षेत्र में एक साथ इकट्ठा ना हों, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।