Share this
हाई पावर कमिटी ने कहा बदनाम करने की साजिश
पटना तख़्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर -ए -मस्कीन पर साजिश के तहत जत्थेदार के पद से निलंबित किये जाने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश आर एस सोढ़ी के नेतृत्व में गठित हाई पावर कमिटी अपनी जांच में ज्ञानी रणजीत सिंह पर कमिटी द्वारा गठित आरोप को तथ्यहीन करार दिया है l
जांच कमिटी के निर्णय पर आचार्य गद्दी कबीर मठ फतुहा के संरक्षक महंथ ब्रजेश मुनि ने कहा कि तख़्त हरिमंदिर साहिब में जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर -ए -मस्कीन की सेवा शीघ्र बहाल की जाय साथ ही ज्ञानि इस प्रकरण के मुख्य साजिशकर्ता करतारपुर के डा. हरविंदर सिंह सामरा और उनके समर्थक साजिशकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाय l
ब्रजेश मुनि ने कहा चूंकि यह साजिश एक ऐसे ईमानदार, गुरुभक्त,उदार, सेवक जत्थेदार को बदनाम करने के लिए रचा गया जिसके सेवा काल में उनके प्रयास से तख़्त हरिमंदिर साहिब में जहॉं श्रद्धालुओं का आना बढ़ा वहीं तख्त की कोष में भी गुणक वृद्धि हुई l
गौहर- ए -मस्कीन ज्ञानी रणजीत सिंह ने गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज की मर्यादा को आगे बढ़ाया और देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से भी आदर सम्मान प्राप्त कर बिहार को गौरवान्वित किया l
ज्ञानी शीघ्रातिशीघ्र जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर- ए -मस्कीन की सेवा बहाल की जाय l