Share this
फतुहां संवाददाता चंदन कुमार
फतुहा थाना क्षेत्र के सुकुलपुर गांव के समीप थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश एवं एस आई सौरभ कुमार की टीम द्वारा डी एस पी शियाराम यादव के निर्देशन मे विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था
जिस क्रम में एक व्यक्ति को काले सपेलंडर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया डी एस पी शियाराम यादव ने बताया कि पकड़े गए युवक ने बताया कि मोटरसाइकिल दिदारगंज थाना क्षेत्र से 3 अगस्त को नथाचक गांव के पास से हथियार के बल पर लूट किया गया था
साथ ही फतुहा थाना क्षेत्र से 16 अगस्त को सुपनचक के पास से तथा 24 अगस्त को विक्रमपुर रोड से अपने दो साथियों के साथ मिलकर दो मोटरसाइकिल लूट किया गया था पकड़े गए युवक का नाम दीपक कुमार पिता रविन्द्र राय थाना गंगा ब्रिज का रहने वाला है
पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है