Share this
जानकारी दे दे कि बीते दिनों कई सप्ताह से हरदास बीघा पंचायत के फुलवरिया मोहल्ले से स्थानीय सरकारी गल्ले के विक्रेता श्री राजू कुमार अवकाश पर है।
इसको लेकर संबंधित राशन को प्राप्त करने वाले ग्राहक अपनी राशन उठाव को लेकर परेशान थे। जानकारी मिली है मार्केटिंग ऑफिसर मोहम्मद जलाल अहमद ने तत्काल राशन उठाव के लिए उच्च पदाधिकारी से निर्देश प्राप्त करते हुए स्थानीय राशन विक्रेता रविरंजन कुमार को अधिकृत किया था।
गौरतलब हो कि रविरंजन कुमार की जनवितरण प्रणाली का दुकान फुरलवारिया पोषक क्षेत्र से तकरीबन दो किलो मीटर की दूरी पर अवस्थित है। ऐसे में ग्रंहको को काफी परेशानी होता था। इस बात को लेकर स्थानीय पंचायत के मुखिया से शिकायत किया गया।
नतीजतन मुखिया ने मार्केटिंग ऑफिसर से बात कर इस मसले का समाधान किया। आम जनवितरण प्रणाली के ग्राहकों की मांग थी कि पोषक क्षेत्र में स्थापित खुशबू कुमारी का दुकान क्षेत्र के बिल्कुल नजदीक है इसलिए राशन उठाव की अनुमति यही से मिले। शनिवार को इस मामले को लेकर जनवितरण प्रणाली के लाभुकों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया।
मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया पप्पू गोप ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एमओ को तलब किया और हंगामा कर रहे ग्राहकों की समस्या को त्वरित निस्पादन करवाया।
इस बीच पोषक क्षेत्र के तमाम ग्राहकों ने मार्केटिंग ऑफिसर मोहम्मद जलाल को अपनी स्वीकृति के रूप में हस्ताक्षर किया एवम नजदीकी राशन विक्रेता के पास ट्रांसफर करने की गुजारिश किया।
हालांकि पूर्व के जांच प्रतिवेदन के अधार पर इसकी स्वीकृति अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जारी कर दिया गया था।
बाबजूद इस आदेश को निरस्त करने को लेकर आम जनता ने मार्केटिंग ऑफिसर से आग्रह किया है। इस मौके पर एमओ साहब ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी लिखित सूचना अनुमंडल पदाधिकारी पटना साहिब को अग्रसरित कर दिया है।