Share this
फतुहा के एक ग्रामीण पथ के किनारे से युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस लाश को उठाकर फतुहा थाना ले आई।
लाश किसी 24 वर्षीय अज्ञात युवक की है। युवक की हत्या गला रेत कर की गई है। पुलिस को यह लाश पटना बख्तियारपुर फोरलेन से रसलपुर सोनारू जाने वाले ग्रामीण पथ पर बने एक पुलिया के पास मिली है।
पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या कहीं और की गई है, जबकि लाश को फतुहा फोरलेन से सटे ग्रामीण पथ पर अपराधियों ने ठिकाने लगा दिया है। लाश के पास पुलिस को खून का ज्यादा मात्रा नही मिला है।
इससे प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और की गई है। युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। युवक ने काले रंग की प्रिंटेड टी शर्ट और काले रंग का ट्राउजर पहन रखा है।
फिलहाल फतुहा पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद युवक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।