सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी का शोकसभा का हुआ आयोजन।

Share this

साम्प्रदायिकता के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट करने में येचुरी निपुण रहे : मनोज

मधुबनी ब्यूरो/ सुमित कुमार राउत

मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बिस्फी अंचल कमिटी खंगरैठा+2 विद्यालय परिसर में सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी का शोक श्रद्धांजलि, तैल चित्र पर नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित किए। वहीं, सभा की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष जय जय राम यादव ने किया, जबकि संचालन जीतेन्द्र मोहन ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि कॉमरेड सीताराम येचुरी साम्प्रदायिकता के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट करने में माहिर थे। उन्होंने अपने राजनीति में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे और सर्वश्रेष्ठ सांसद रहे। कॉमरेड येचुरी मार्क्सवादी चिंतक के साथ साहित्यकार,लेखक,रचनाकार सभी भाषाओं के ज्ञाता,निपुण वक्ता,सरल स्वभाव के हंसमुख व्यक्ति रहे। छात्र राजनीति से राजनीति की पाली शुरू करने वाले जेएनयू छात्र संघ के लगातार तीन बार अध्यक्ष रहे, फिर सेन्ट्रल कमेटी से पोलिट व्युरो के मेंबर के साथ सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव बने रहे। वह अंतरराष्ट्रीय नेता के रूप में अपने को स्थापित हुए। वह कई देशों में राजनीतिक सर्वश्रेष्ठ मंच और सेमिनार में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किए। येचुरी जी अर्थशास्त्र के बहुत बड़े विद्वान थे, उन्होंने मनमोहन सिंह सरकार में आम लोगों के हित में न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत कई कानून लागू करवाने का कार्य किए। हम लोग उनके दिखाए रास्ते पर चलकर उनके सपने को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे।
वहीं, युवा राजद के प्रदेश महासचिव मो आसीफ ने कहा उनके जैसा होना दुर्लभ है। येचुरी जी महान नेता रहे, उनके निधन से राष्ट्र को अपूर्णीय क्षति हुई है, जो भरपाई नहीं किया जा सकता। वह काफी विद्वान के साथ उतने ही मिलनसार थें। सर्वहारा वर्ग को बहुत नुक्सान हुआ किसान मजदूरों के मसीहा थे।
सभा को प्रोफेसर हरी प्रसाद साहू, राजद प्रखंड अध्यक्ष जयजय राम यादव, राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजीत नाथ यादव, किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष श्याम लाल यादव, डा.रामवतार यादव, महिला प्रखंड अध्यक्ष रुची कुमार, मो.कामील, जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव, अरुण गिरी, सी.पी.आइ. के अंचल मंत्री महेश यादव, सी.पी.एम. के बाबूलाल महतो,अंचल मंत्री विन्दु यादव, ललित कुशवाहा, वसी अहमद, हलखोरी महतो, महेश सहनी, अरुण यादव, अखिलेश पंजियार, रनवीर यादव, लालू प्रसाद यादव, दिलीप यादव एवं अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *