Share this
लदनियां / संवाददाता रामकुमार यादव
मधुबनी जिले के झंझारपुर-लौकहा रेल लाइन में बड़हरा हाॅल्ट को स्टेशन बनाने की मांग पहले से ही चल रही है। इसकी मांग पूर्व विधायक प्रो. उमाकांत यादव ने वर्ष 2011-12 में बिहार विधान सभा सदस्य रहते हुए की थी। मांग पत्र की प्रति केंद्र सरकार के पास भेजी गई थी।
विदित हो कि इस हाॅल्ट के पास 60 एकड़ से अधिक जमीन है। यह स्टेशन में परिवर्तित करने की सारी शर्तें पूरा करता है।
इस हाल्ट के नजदीक एक रेलवे गुमटी की आवश्यकता है, क्योंकि यह सड़क मिथलांचल की धरोहर बलिराजगढ़ व मदनेश्वर स्थान को जोड़ती है। फुलपरास व लदनियां प्रखंड को जोड़ने वाला यह सबसे सुगम रास्ता है। इसी सड़क में त्रिवेणी संगम है। इस हाल्ट के नजदीक एक सब्जी मंडी है, जो यहां के किसानों की आय का मुख्य साधन है।
पूर्व विधायक ने एक बार फिर केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय से उक्त सड़क की रेलवे क्रासिंग पर गुमटी निर्माण की मांग की है। इस हाॅल्ट को स्टेशन में परिवर्तित करने की मांग रेल विभाग को प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने भी की है।