Share this
जयनगर / संवाददाता पप्पू कुमार पुर्वे ।
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के लिए चादर की व्यवस्था नहीं हो पा रहीं है।
आज देर शाम माक़पा नेता सह अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के बेड पर चादर नहीं देख व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य प्रबधक को शिकायत की तथा तुरन्त चादर व्यवस्था करने को कहा।
वहीं, स्वास्थ्य प्रबधक ने कुछ समय में व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया गया।
बता दें कि माक़पा नेता सह अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह लगातार शहर के सरकारी तंत्र में सुधार को लेकर लगातार अनुमंडल अस्पताल तो कभी रेफरल अस्पताल घूम-घूम कर जायजा लेते रहते हैं, और किसी भी खामी को देख तुरंत सम्बंधित अधिकारी से संपर्क कर व्यवस्था सुधारने की पहल करते हैं।