Share this
मधुबनी/ब्यूरो सुमित कुमार राउत।
राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित “राष्ट्रीय सदस्यता अभियान (सत्र 2025-2028)” के शुभारंभ कार्यक्रम में मधुबनी से राजद विधायक एवं पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने भाग लिया।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की उपस्थिति में सत्र की शुरुआत की गई, जिसमें राजद के कई प्रमुख नेता भी शामिल रहे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने कहा, “यह सदस्यता अभियान समाज के सभी वर्गों को साथ लाकर एक न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मधुबनी सहित पूरे बिहार से लोग राजद के साथ जुड़ रहे हैं, जो पार्टी के प्रति विश्वास को दर्शाता है।”
राजद के इस सदस्यता अभियान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़कर बिहार के विकास और सामाजिक न्याय के लक्ष्यों को प्राप्त करना है।
आज इस मौके पर सैकड़ो लोगों को सदस्य्ता दिलाई गई।