पंचायत विकास योजना पर अयोजिय राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होगी प्रमुख कुमारी उषा।

Share this

पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 30 सितम्बर 2024 को नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेन्टर में पंचायत विकास योजना पर आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होने हेतु जिले के खजौली की प्रमुख कुमारी उषा को नामित किया गया है।

इस हेतु निदेशक सह परियोजना निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार पटना द्वारा एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें बिहार के दो प्रमुख, एक जिला परिषद अध्यक्ष सहित चार मुखिया को कार्यशाला हेतु नामित किया गया है।

वहीं पंचायत विकास योजना निर्माण को लेकर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होने हेतु प्रमुख कुमारी उषा को पुनः नामित किये जाने पर प्रखंड क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों में हर्ष है।

प्रतिनिधियों का कहना था कि कार्यशाला में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल किये जाने से धरातल की समस्याओं को योजना में शामिल की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कुमारी उषा बतौर प्रमुख इससे पूर्व वर्ष 2018 में बामेती पटना में पंचायती राज विभाग, बिहार पटना के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 05-06 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में जिला पंचायत विकास योजना एवं प्रखंड पंचायत विकास योजना निर्माण को लेकर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हो चुकी हैं। जबकि 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के राष्ट्रीय परेड में पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के आमंत्रण पर पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधि प्रमुख के रुप में शामिल हो चुकी हैं।

इधर राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होने हेतु पुनः नामित किये जाने पर प्रमुख कुमारी उषा काफी खुश हैं। कहती हैं कि सचमुच यह सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान है। वे जमीनी समस्या से मंत्रालय को अवगत कराएगी।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    02 अक्टूबर को विद्यापति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर मनाया जायेगा जय जवान जय किसान दिवस : अजय वर्मा

    पटना, 28 सितंबर लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच इस वर्ष लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती समारोह “जय जवान जय किसान” दिवस के रूप में मनायेगा। जयंती समारोह का…

    पांच दिन से लापता युवक का शब तालाब से हुआ बरामद।

    बाढ़ अनुमंडल :- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट पटना। लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *