Share this
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ रवि शंकर पटेल ने की।
इस दौरान बीडीओ ने शांति पूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा आयोजित करने का अपील पूजा कमिटियों से की।
वहीं स्थानीय थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
इस अवसर पर आर्केस्ट्रा में बाल-बालाओं की नाच पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, साथ ही पूजा कमिटियों को भी ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो।
इस बैठक में सीओ रिना कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी, मुखिया यदुवीर साह, संतोष कामत, रामा शंकर ठाकुर, लाल मोहम्मद पमारी, विकास पासवान सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व पूजा कमिटियों ने भाग लिया।