Share this
मधुबनी जिले के खुटौना पुलिस की गश्ति दल ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के खुटौना-जयनगर मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 630 लीटर शराब लदे एक स्कार्पियो को जप्त किया है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष नीतीश कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रात गश्ति के दौरान खुटौना की तरफ आ रही एक संदिग्ध स्कार्पियो को रूकने का इशारा किया, परंतु पुलिस को सामने देख धंधेबाज शराब और वाहन को छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।
।
वाहन की तालाशी के दरम्यान 630 लीटर नेपाल निर्मित देसी शराब की बरामदगी हुई।
शराब लदे स्कार्पियो को जप्त कर थाने लाया गया, जहां अज्ञात शराब धंधेबाजों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।