Share this
- जिला पदाधिकारी ने अभियान की सफलता को लेकर सभी संबधित अधिकारियों को पत्र लिखकर किया निर्देशित
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर प्राप्त विभागीय निदेश के आलोक में दिनांक 23.09.2024 से 25.09.2024 तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।
अरविन्द कुमार वर्मा,जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने अभियान की सफलता को लेकर पत्र के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी आयुष्मान भारत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी संबंधित विभाग को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
गौरतलब हो कि विशेष अभियान के दौरान सभी पीडीएस/पैक्स/बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा चयनित शिविर स्थल पर सीएससी भीएलई एवं स्वास्थ्य विभाग के ऑपरेटर के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।
अभियान से संबंधित माइक्रोप्लान ऑपरेटर के नाम और मोबाइल नंबर के साथ सभी संबंधित विभाग को साझा किया गया है।
लाभार्थियों को शिविर स्थल पर मोबिलाइज करने के लिए सभी आशा, आंगनवाड़ी, विकास मित्र और जीविका को जिम्मेदारी दी गई है।
जिलाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला कल्याण पदाधिकारी,कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं जीविका को निदेश दिया गया है कि अपने स्तर से आवश्यक सहयोग प्रदान करें।