मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के भाकपा-माले के जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने मधुबनी जिलाधिकारी से जयनगर के अवर निबंधन कार्यालय में सुविधाएं दिलवाने की मांग की है।
उन्होने अपनी मांग में कहा है कि जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के अवर निबंधन कार्यालय में रात्री के करीब 10बजे तक भूमि की निबंधन हो रहा है और निबंधन कार्यालय पूरी रात खुली रहने की शिकायत मिली है।
जिसके कारण निबंधन कार्यालय के साथ साथ भूमि की निबंधन कराने आए महिलायें-बच्चों सहित अन्य लोगों को असुरक्षित देखा जा रहा है।
ज्ञात हो कि इस 40 डिग्री तापमान में जयनगर, लदनियां बासोपट्टी और हरलाखी प्रखंडों से हजारों की संख्या में महिलाएं बूढ़े बच्चें और विमार लोग प्रति दिन भूमि निबंधन करने एवं भूमि निबंधन कराने आते हैं।
निबंधन कार्यालय में नहीं सेड है और नहीं पानी व शौचालय का जरूरत अनुसार व्यवस्था है। भूमि निबंधन कार्यालय जयनगर में सैकड़ों लोगों भूमि खरीद-बिक्री कराने वाले रात्री में जान जोखिम डाल कर अपने घर जाने पर मजबूर है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त विकट परिस्थितियों को देखते हुए अविलम्ब उचित कार्रवाई करने कि हमारी पार्टी भाकपा-माले मांग करती है।
