Share this
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के खजौली गांव स्थित हटिया परिसर में शनिवार को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं की एक जनसभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता खजौली पंचायत अध्यक्ष राम कलेवर यादव ने किया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य के डबल इंजन की सरकार पिछड़ा अतिपिछड़ा दलित महादलित समुदायों के लोगों के साथ शोषण करने में लगे हुए है।
उन्होंने कहा कि आज की केंद्र और राज्य की सरकार में गरीबों पिछड़े शोषित की आवाज उठाने पर उन्हें जेल मे डाल दिया जाता है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम बहादुर राय, बीरेंद्र प्रसाद यादव,राजद नेता राजेश यादव,श्यामसुंदर यादव,मिथिलेश यादव प्रो.सुभाषचंद्र सिंह,राजेश यादव सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।