Share this
मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड में फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से लूट की मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार देर शाम की है। स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड वर्कर करण कुमार तथा अरविंद कुमार अलग-अलग बाइक से गुरुवार शाम में अंधराठाढ़ी से कलेक्शन कर खुटौना ब्रांच में जमा करने के लिए जा रहे थे।
दोनों कर्मी मुख्य सड़क को छोड़कर नहर की रास्ते से जा रहा था। खुटौना जाने की क्रम में बसहा गांव के खोइरिया टोल तथा बरैल गांव के कोसी नहर के बीच एक फाइजर बाइक पर तीन अपराधी ओवरटेक कर आगे पहुँच कर अपनी गाड़ी खड़ी कर दिया, जिस कारण दोनों बाइक में टक्कर हो गया।
तीनों अपराधी करण कुमार के आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया। चाकू दिखाते हुए पैंट के जेबी व डिक्की से एक लाख लूट लिया। एक अपराधी को अपने तरफ आते देख अरविंद कुमार अपनी बाइक छोड़ वहाँ से भाग गया। उनके डिक्की को तोड़ कर एक लाख तीस हजार नकद लूट लिया।
कल दो लाख तीस हजार रुपये लूट की अंजाम दिया। सभी अपराधी फिर वहां से पीछे की ओर भाग गया। इसकी जानकारी अरविंद अपने सीनियर को दिया फिर पुलिस को। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित करवाई में जुट गई।
इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष चन्द्रमणि बैंक के नियम अनुसार बैंकिंग आवर में ही पैसा कलेक्शन करना है, लेकिन ढाई घंटे लेट फिर से कलेक्शन कर ब्रांच जा रहे थे। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।