Share this
मधुबनी जिला अंतर्गत रेलवे में विस्तार व विकास को लेकर झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामप्रीत मंडल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्राचार किया है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने मंत्री को अवगत कराते हुए बताया है कि मिथिलांचल में रेलवे के कई महत्वपूर्ण विकास कार्य का प्रस्ताव प्राप्त होता रहा है, जिसमें से अति महत्वपूर्ण कार्य की विवरण की जानकारी दी है।
पत्र के माध्यम से सांसद ने झंझारपुर से नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन, वाशिंग पिट लाइन का लौकहा में निर्माण, लौकहा-खुटौना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का दर्जा, बिहार संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का दरभंगा से लौकहा तक विस्तारीकरण, लौकहा रेलवे स्टेशन पर तिरंगा झंडा लगवाने हेतु तथा बरहारा हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने की आग्रह की है।
उक्त मांगों की पूर्ति हो जाने से मधुबनी जिला के अंतर्गत रेलवे में विस्तृत व विकास हो जाएगा, साथ ही इस क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।