Share this
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में अवस्थित एसआरबी होटल के निकट विश्वास जीविका कार्यालय में जीविका दीदी एवं जीविका से जुड़े युवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए कार्यालय में घुस कर तोड़-फोड़ की।
इतना ही नहीं कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया है। सूचना प्राप्त होते ही प्रखंड परियोजना पदाधिकारी धनंजय कुमार ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
हालांकि सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार घटना स्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया था।
जीविका प्रबंधक ने कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले ग्यारह लोगों के विरुद्ध थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए विधिसम्मत कारवाई करने का आग्रह किया है।
शिकायती आवेदन पर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस पदाधिकारी को आदेश देते हुए कहा है कि उक्त घटना में शामिल दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं।
इसको ध्यान में रखते हुए अनुसंधान एवं गिरफ्तारी सुनिश्चित करना है। वैसे उक्त घटना से मर्माहत अधिकारी एवं कर्मचारी ने कार्यालय का द्वार नहीं खोला है।
मोबाइल पर परियोजना पदाधिकारी धनंजय कुमार से बात नहीं हो सकी है। वे छुट्टी पर हैं।