पेंशनर्स एसोसिएशन हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा : सुरेन्द्र चौधरी।

Share this

मधुबनी जिला पेंशनर्स एसोसिएशन का तीसरा सम्मेलन आज जिले के बासोपट्टी मध्य विद्यालय में आयोजित हुई। सम्मेलन में सबसे पहले राजेन्द्र नारायण ठाकुर ने झंडातोलन कर शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किए और कॉमरेड सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।


सम्मेलन की अध्यक्षता राजेन्द्र नारायण ठाकुर ने किया, जबकि सम्मेलन मंच का संचालन विजय कुमार यादव ने की।
सम्मेलन सत्र को उद्घाटन पेंशनर्स एसोसिएशन के राज्य महामंत्री रामेश्वर सिंह ने किया।


सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्याध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी हैं। नीतीश-मोदी की सरकार पेंशनर्स लोगों को भारी कटौती कर रहा है। पेंशनर्स आज भारी संकट में है, सरकार कोरोना काल का भुगतान नहीं कर रहा। कोरोना काल में कर्मचारी लोगों को बचाने का काम कर रहा था और सरकार महंगाई भत्ता नहीं दिया। मोदी सरकार कर्मचारी, किसान मजदूर विरोधी सरकार है। पेंशनर्स अपने हक़ के लिए संघर्ष जारी रहेगा।


सम्मेलन को रामेश्वर सिंह,रामस्वारथ सिंह, रामायण सिंह, परमेश्वर प्रसाद महतो, किसान नेता सिटु मधुबनी प्रभारी दिलीप झा ने संबोधित किया।
सम्मेलन में 21 सदस्य पदाधिकारी का सर्वसम्मति से चूना गया। सम्मेलन में जिला अध्यक्ष मो इदरीस, सचिव दयानंद झा,विनय झा, विक्रम यादव,राम चंद्र साह, महेश्वर शर्मा, रामप्रिय पांडे,मोतीऊर रहमान,राम प्रसाद साह,जय कुमार मेहता, योगेन्द्र प्रसाद, श्याम नारायण सिंह, राजेन्द्र नारायण ठाकुर,नवो नारायण झा,राम प्रवोध चौधरी सभी सर्वसम्मति से कमिटी का गठन किया गया।


सभा को संबोधित अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के रमण प्रसाद, आंनद मोहन चौधरी,विश्व नाथ शर्मा सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया और कहा कि 24 सितंबर को पटना प्रतिरोध मार्च में सैकड़ों पेंशनर्स एसोसिएशन के साथी रैली में भाग लेंगे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

    लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

    भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

    मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *