ई. रोहन रंजन सिंह ने अपने जन्मदिन पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के माध्यम से असहायों को खिलाया खाना।

Share this

मधुबनी/ब्यूरो सुमित कुमार राउत

जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस कार्य के लिए हर व्यक्ति आगे होता है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य से मधुबनी जिले के जयनगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई।

माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का उद्देश्य है कि जयनगर शहर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके। हर जरूरतमंद को भोजन मिल पाए.जयनगर के युवाओं ने चार वर्ष पहले कोरोना संकट के समय माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी,लेकिन,अब धीरे-धीरे इस माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने जरूरतमंदों के लिए जयनगर में लंगर लगाकर नि:शुल्क भोजन प्रतिदिन करवा रहे है।

माँ अन्न पूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब भूखे लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं। कोरोना संकट में शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन अब हर गरीब और असहाय लोगों की भूख मिटा रहा है। अब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए शहर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जन्मदिन हो या पुण्यतिथि या कोई भी उद्देश्य हो लोगों से अपील की जा रही है कि व्यर्थ खर्चा करने के बजाय आप इन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें, लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आए हैं। इसी कड़ी में आज रात का भोजन बिज़ेल कृष्णा बेकर्स एवं अरूमा ड्रग के के प्रॉपे राइटर ई. रोहन रंजन सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीब,असहाय लोगों के बीच भोजन दाता बनकर निःशुल्क भोजन वितरण किया गया।


बता दें की माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन पिछले 1542 दिनों से अनवरत जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर और इसके सामने पुराना नगर पंचायत कार्यालय परिसर में भोजन करवा रहे हैं, जिसकी चहूँ और चर्चा है और लोग सहयोग भी कर रहे हैं।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    खान सर पटना में जारी छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचकर छात्रों के साथ खड़े रहने की बात कही…..

    बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर एक बार फिर बीपीएससी (BPSC) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं खान सर पटना में जारी छात्रों के…

    बिहार में BPSC अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा अब गरमाता जा रहा है….

    बिहार में BPSC अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा अब गरमाता जा रहा है। विपक्षी दलों ने लाठीचार्ज की इस घटना को लेकर बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *