Share this
मधुबनी में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्थानीय नगर मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी की अध्यक्षता में वार्ड नंबर-8 अवस्तिथ चंपा मंदिर पर आयुष्मान भारत कार्ड का शिविर लगाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर और कार्यक्रम प्रभारी के रूप में जिला के उपाध्यक्ष प्रभांसु झा उपस्थित होकर लगभग सैकड़ो लोगों का मुफ्त आयुष्मान भारत कार्ड बनवाकर सुपुर्द किए।
वही कार्यक्रम में माननीय ने बताया कि 23 तारीख से लेकर 25 तारीख तक विशेष रूप से सिविल लगाकर हर एक वार्ड में आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा और उन्होंने लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे जाकर अपना-अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा ले। आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए एक वरदान है।
कार्यक्रम में नगर की किसान मोर्चा के अध्यक्ष शिवनाथ कुमार, गगन कुमार,अशोक पोद्दार,राजकुमार राम और भी बहुत सारे कार्यकर्ता और उन्हें उपस्थित थे।
बता दें कि भाजपा द्वारा 23 से लेकर 25 सितंबर तक विशेष रूप से शिविर लगाकर हर वार्ड में आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा।