तीन दिवसीय जितिया बेला का हुआ उद्धघाटन।

Share this

जयनगर/पप्पू कुमार पुर्वे

मधुबनी जिला के जयनगर प्रखण्ड क्षेत्र के बलेही पश्चिम पंचायत के बेला हजरा मंडल टोल में श्री जितवाहन पूजा समिति के तत्वावधान में जितवाहन पर्व को लेकर तीन दिवसीय पूजन महोत्सव धार्मिक अनुष्ठान सह मेला व भक्ति मय धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा पूजन स्थल से निकाली गई।

कलश शोभायात्रा क्षेत्र भर्मण करते हुए कमला नदी पहुँच माँ कमला की विधिविधान से पूजा अर्चना कर कलशों में जल बोझकर क्षेत्र भर्मण करते हुए पुनः पूजन स्थल पहुँचा।

कलश शोभा यात्रा में शामिल युवतियों महिलाओं समेत श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान जितवाहन की जय कारें लगा रहे थे।

जयघोष क्षेत्र गुंजयमान और भक्तिमय हो गया। पंडित चन्द्रशेखर झा के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर कलशों को पूजन स्थल पर स्थापित किया गया।


पूजा समिति के सदस्यों ने बताया विगत पांच वर्षों की भांति ईस वर्ष भी समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से भगवान जितवाहन समेत अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना को लेकर सर्व कल्याण हेतू धार्मिक अनुष्ठान और मेला एवं भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

धार्मिक अनुष्ठान को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। मन्दिर और भव्य पंडाल में भगवान जितिया जितवाहन शंकर पार्वती गणेश समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा अर्चना किया जा रहा है।

धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में विशेष पूजा पाठ भक्तिमय भजन कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। परिसर में मेला मीना बाजार और मनोरंजन हेतू झूला समेत अन्य साधन है।पूजन महोत्सव में शामिल होकर दर्शन कर पूण्य के भागी बने और मेला का आनंद लेने का आह्वान किया गया।

मेला के उद्घाटन को लेकर उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अतिथियों और पूजा मेला समिति के सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर और दिप प्रज्वलित कर पण्डित के विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।

उद्घाटन संचालन पूर्व मुखिया उमेश यादव ने किया। मंचासीन अतिथियों आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा पाग दोपट्टा फूल माला पहनाकर स्वगात कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

मौके पर बीडीओ राजीव रंजन कुमार, उमेश यादव, पैक्स अध्यक्ष मदन हजरा, हरि हजरा, पप्पू हजरा, नरेश मंडल, मुखिया राम दास हजरा,सरपंच जहांगीर हासमी, पंचायत समिति सदस्य मो.अकबर, पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव, पूर्व मुखिया भोला यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सियाराम ठाकुर, लग्नदेव हजरा, रामचन्द्र मंडल, राज कुमार मंडल, रामएकबाल मंडल,दिनेश मंडल, लक्ष्मी नारायण हजरा, रवि यादव, सुनील यादव, जागेश्वर समेत बड़ी संख्या में महिलाएं युवतियों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूजन महोत्सव धार्मिक अनुष्ठान सह मेला के सफल आयोजन को लेकर पूजा समिति के सदस्यगण सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।

आयोजन समिति सदस्यों और पंडित ने बताया कि जितिया पर्व का मिथिलांचल में बहुत ही महत्व महिलाएं नियम निष्ठा पूर्व पर्व मनाती है। निर्जला उपवास रहकर पूजा अर्चना कर अपने पुत्र संतान के लंबी आयु और अपने सुहाग की रक्षा एवं परिजनों समेत घर मे खुशहाली की कामना करती है। मंदिर भव्य आकर्षक पंडाल देवी-देवताओं की प्रतिमाएं और मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

    लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

    भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

    मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *