मधुबनी/निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के क्रम में पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं माननीय के साथ बैठक किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्राप्त आपत्तियों के आलोक में विस्तृत चर्चा किया। इस संबंध में कई प्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।
बैठक में जर्जर मतदान केंद्रों को अनिवार्य रूप से निकटतम सही भवन में स्थानांतरित करने, दो किलोमीटर से अधिक की दूरी के मतदाताओं को निकटतम मतदान केंद्र से संबद्ध करने, चलंत मतदान केंद्रों को निकटतम उपलब्ध नवनिर्मित मतदान केंद्रों में स्थापित करने आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
उक्त बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी परिमल कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा,सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
