
Share this
मधुबनी जिला के देवधा थाना पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में देशी शराब के साथ दो मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। इस शराब मामले की कारवाई में देवधा थाना अध्यक्षा प्रीति भारती ने बताई कि दैनिक थाना गश्ती के दरम्यान पुलिस बल ने सघन चेकिंग अभियान के माध्यम से दो मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में लदे देशी शराब की खेप को जप्त किया गया है।
बरामद देसी शराब की मात्रा 333 लीटर प्राप्त हुई है, साथ ही थाना अध्यक्षा ने बताई कि इस मामले को दर्ज कर मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस बल के आने की तस्कर को भनक लग गई थी, जिसके कारण शराब तस्कर शराब लदी हुई मोटरसाइकिल को छोड़ कर भागने में सफल हो गया।