पान महादलित कोर्डिनेशन कमिटी का धरना-प्रदर्शन।

Share this

बिहार पान महादलित कोर्डिनेशन कमिटी पटना के आहवान पर मधुबनी जिला पान महादलित कोर्डिनेशन कमिटी के संयोजक मंडल के सदस्य हीरालाल दास पान के नेतृत्व मे मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास एक सूत्री मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार दास पान ने किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया की आजादी के 77वर्ष बीत जाने के बाद भी अनुसूचित जाति पान के उपाधि नाम तांती,ततवा के कारण प्रदत्त अधिकार से वंचित रखा जा रहा है, जिसके कारण हमलोग सामाजिक अधिकार से वंचित है।

कई साक्ष्यों के बावजूद सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा ओबीसी की सूची क्रमांक-48 मे तांती,ततवा विलोपित नहीं कर पाने एवं बिहार अनुसूचित जाति के क्रमांक -20मे पान,स्वांसी के तांती,ततवा को जोड़ नहीं सकने के कारण अपनी मूल जाति पान के संविधान प्रदत्त अधिकार से हमलोग वंचित है और जहालत के जीवन जीने को मजबूर है।

उन्होंने मांग किया है की बिहार राज्य मे अधिसूचित अनुसूचित जाति पान का उपाधि नाम तांती,ततवा को दी शिड्यूल्ड कास्ट ट्राइब्स ऑर्डर के समरूप पान स्वांसी के साथ तांती,ततवा को एक साथ जोड़ने हेतु 22सितंबर 1969 का अडॉप्टेड बिल को पास कराया जाय। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा की सरकार अगर हमलोगों की मांग जल्द नहीं मानती है, तो आंदोलन तेज किया जायेगा।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    लूट एवम आर्म एक्ट के पांच अभियुक्त चढ़ा पुलिस ने हत्थे।

    बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट बेलछी। लूट एवम आर्म एक्ट के अवयुक्त के पांच आरोपी को पुलिस ने विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से…

    एक पेड़ मां के नाम के तहत किया गया पौधा रोपण।

    बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट बाढ़। बाढ़ नगर परिषद की ओर से प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम के तहत अभयान के तहत सोमवार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *