Share this
मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड परिसर बाबूबरही में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ एकदिवसीय धरना कार्यक्रम किया आयोजित किया।
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख राम अयोध्या यादव तथा संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष यादव ने किया। आयोजित कार्यक्रमों में वक्ताओं ने स्मार्ट मीटर से गरीबों को होने वाली शोषण के बारे में बताया। वक्ताओं ने बताया कि पूरे देश में सबसे अधिक 50 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर बिहार में लगाया गया है।
जबकि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में मात्र 11 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, जो तीसरे स्थान पर है। निजी कम्पनी अदानी एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एवं नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने 2025 तक लगभग दो करोड़ घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का करार किया है।
चार रुपये पर यूनिट की दर से बिजली बेचना और इस बिजली को फिर आठ रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदना सरकार की जनता के प्रति बेईमानी एवं निजी कंपनियों के प्रति दोस्ती निभाने का परिचायक है।
वक्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की मांग है कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए। जनता की परेशानियों को समझते हुए अभिलंब थर्ड पार्टी रिव्यू कमेटी का गठन किया जाए, ताकि स्मार्ट मीटर की प्रासंगिकता और इसकी खामियों को समझा जा सके। स्मार्ट मीटर गरीब किसानों व आम अवाम के हित की नहीं है।
आम-आवाम तथा गरीबों की शोषण करने का जरिया है। प्रदर्शनकारियों ने बाढ़ पीड़ितों को पूर्ण सहायता की मांग करते हुए वर्तमान जमीनी सर्वे को अति घोटाला बताया।